
रायपुर। Raipur Big News : राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में देर रात नाकोड़ा ज्वेलर्स की दुकान में अचानक भीषण आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा रात करीब 12 बजे हुआ, जिसमें आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियाँ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि कुछ ही देर में दुकान के बगल में स्थित चार अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
