Affair: गांव के दबंग के साथ पत्नी का अवैद्य संबंध, पुलिस नहीं लिख रही FIR, अब 80 वर्षीय माँ के साथ आत्मदाह करने की दे रहा चेतावनी

Affair: गांव के दबंग के साथ पत्नी का अवैद्य संबंध, पुलिस से नहीं मिली मदद, अब 80 वर्षीय माँ के साथ आत्मदाह करने की दे रहा चेतावनीआम तौर पर पति के अवैद्य संबंध की वजह से पत्नी की प्रताड़ित होने के बारे में सुना होगा। लेकिन इस मामले में पत्नी के अवैद्य संबंध की वजह से एक पति परेशान व प्रताड़ित होने का मामला सामने आया है। पति द्वारा पत्नी के अवैद्य संबंध व प्रताड़ना की शिकायत करने के लिए महीनों से थाने का चक्कर लगा रहा है। पति का आरोप है की पत्नी के अवैद्य संबंध की वजह से वो प्रताड़ित हो रहा है व इसके साथ ही उसकी 80 वर्ष की माँ के साथ मारपीट भी करती है।
गांव के दबंग के साथ नाजायज संबंध(Affair), रात रात भर रहती है गायब
पति की माने तो, उसकी पत्नी का किसी दुसरे व्यक्ति के साथ नाजायज संबंध हैं, जब इसकी शिकायत वो पुलिस में करने गया तो पुलिस उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय पुलिस द्वारा उसी पर ही मामला दर्ज कर रही है। पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पति पुलिस से मदद की गुहार लगते हुए अब अपनी बुजुर्ग मां के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दे रहा है। यह पूरा मामला ग्राम पैरीबहरा के थाना जैतपुर का है। ग्राम के निवासी राजेंद्र कुशवाहा अपनी पत्नी के अवैध संबंध से परेशान होकर पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे है। राजेंद्र जैतपुर थाने से लेकर पुलिस के आला अधिकारियो के साथ ही एसपी से भी मामले की शिकायत कर चुका है। राजेंद्र का कहना है कि उसकी पत्नी का उसी गांव के एक दबंग से नाजायज संबंध हैं। पत्नी बिना बताये उस व्यक्ति के साथ चली जाती है, इसके साथ ही रात रात भर गायब भी रहती है। इस बात का विरोध करने पर फर्जी मामले में फसाने की धमकी देती है और उसके व उसकी 80 वर्षीय मां के साथ मारपीट करती है.
पत्नी ने भी दर्ज करवाया FIR
राजेंद्र का कहना है कि पत्नी अपने दबंग प्रेमी से साथ मिलकर उसके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पत्नी से छुटकारा पाने राजेन्द्र लगातार पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के लिए चक्कर काट रहा है लेकिन पुलिस द्वारा उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पुलिस उल्टा उसके खिलाफ ही मामला दर्ज कर रही है।

राजेंद्र अपनी माँ के साथ आत्मदाह करने की दे रहा चेतावनी
पत्नी के नाजायज संबंध व पुलिस द्वारा कोई सहायत नहीं मिलने की वजह से परेशान राजेंद्र अपनी मां के साथ आत्मदाह की चेतावनी दी है। जबकि इस संबंध में पुलिस के अधिकारियो का कहना है कि यह मामला पति-पत्नी का आपसी विवाद है। दोनों पक्षों ने अपनी शिकायत थाने दर्ज करवाई है। पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
