छत्तीसगढ़
CG VIDHAN SABHA : धान खरीदी पर विपक्ष ने लाया स्थगन प्रस्ताव, सरकार पर गलत आंकड़ा पेश करने का आरोप लगाया

रायपुर। CG VIDHAN SABHA : छत्तीसगढ़ में हुई धान खरीदी में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष ने विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाया। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, भूपेश बघेल, उमेश पटेल, विक्रम मंडावी समेत अन्य सदस्यों ने कहा कि सरकार धान खरीदी पर गलत आंकड़े पेश कर रही है। प्रदेश में 110 लाख मीट्रिक टन धान का उत्पादन हुआ और 149 लाख मीट्रिक टन की खरीदी हो गई। विपक्ष ने इसमें 13हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए इस पर चर्चा कराने की मांग की। विपक्ष के स्थगन को स्पीकर डॉ रमन सिंह ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इस विषय पर पूर्व में सदन में चर्चा हो गई है। इससे नाराज़ होकर विपक्ष के सभी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
