CG NEWS:-भाजपा प्रशिक्षण शिविर का समापन आज, तीन सत्रों में होगा चर्चा – CM साय बोले, “वरिष्ठों से मिला मार्गदर्शन, भविष्य में फायदेमंद”

CG NEWS:-छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में आयोजित भाजपा का तीन दिवसीय सांसद-विधायक प्रशिक्षण शिविर आज समाप्त हो रहा है। इस शिविर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री, विधायक और सांसदों ने हिस्सा लिया। शिविर का शुभारंभ 7 जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था। समापन समारोह में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।
हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति की उम्मीद थी, लेकिन मौसम खराब होने और समय पर लौटने में कठिनाई के कारण उनका दौरा अंतिम क्षणों में रद्द कर दिया गया।
CG NEWS:-शिविर के आखिरी दिन तीन सत्र आयोजित किए जाएंगे। पहले सत्र में “हमारा विचार परिवार”, पंच परिवर्तन और शताब्दी वर्ष की योजना पर चर्चा होगी, जिसमें प्रांत प्रचारक अभयराम वक्तव्य देंगे। दूसरे सत्र का विषय “जिज्ञासा और समाधान” रहेगा, जिसमें बीएल संतोष सांसदों-विधायकों के सवालों का उत्तर देंगे और पार्टी की भविष्य की रणनीति पर मार्गदर्शन देंगे। तीसरा और अंतिम सत्र “देश के सामने चुनौतियों में भाजपा की भूमिका” पर केंद्रित होगा, जिसमें पार्टी की नीतियों और उनके समाधान की दिशा में चर्चा की जाएगी।
READ MORE:- अमेरिका में गिरफ्तार हुई मोनिका कपूर: 23 साल से थी फरार, अब लाया जा रहा भारत
CG NEWS:-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस शिविर को लेकर कहा, “भाजपा में प्रशिक्षण की एक मजबूत परंपरा रही है। समय-समय पर मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को सीखने का अवसर मिलता है। इस शिविर में हमें वरिष्ठ नेताओं से जो सीख मिली है, वह भविष्य के कार्यों में बेहद लाभकारी साबित होगी।”
