बस्तर। Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक महतारी वंदन योजना का लाभ बस्तर में बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा सनी लियोन को मिल रहा है. यह हम नहीं कह रहे यह खुद शासन की महतारी वंदन योजना की वेब साइट बता रही है. वेब साइट में पंजीयन क्रमांक MVY006535575 डालने पर हितग्राही का नाम सनी लियोन और पति का जॉनी सींस दर्शाया गया है. हितग्राही के खाते में अब तक हर महीने एक हजार रुपए की राशि डाली जा रही है.
मामले की जानकारी लगते ही प्रशासन ने इस पंजीयन को वेब साइट से हटाया और असल हितग्राही की खोज शुरू कर दी. बता दें कि बस्तर के ब्लॉक के तालुर पंचायत में फर्जी तरीके से महतारी वंदन योजना का लाभ उठाने का यह मामला सामने आया है. बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने बताया है कि संबंधित बैंक खाते को होल्ड कर FIR दर्ज करने के आदेश भी दे दिए हैं.
घोटाले के लिए मंत्री और सरकार जिम्मेदार – दीपक बैज
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने महतारी वंदन योजना में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाया है. भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा है कि पॉर्न स्टार सनी लियोन के नाम से महतारी वंदन की राशि जारी हो रही है. पति का नाम पोर्न स्टार जॉनी सिंस लिखा हुआ है. सनी लियोनी के नाम से हर महीने 1000 रुपए जारी हो रहा है. बैज ने सरकार से मामले की जांच करने की मांग की है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा है कि महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है. घोटाले के लिए मंत्री और सरकार जिम्मेदार है. सनी लियोनी के नाम से राशि जारी हो रही है. कल करीना कपूर का नाम भी सामने आएगा. गड़बड़ी के लिए साय सरकार जिम्मेदार है. गंभीरता से जांच होनी चाहिए.
ये है पूरा मामला
दरअसल, राज्य सरकार की वेबसाइट पर एक पंजीकृत और सत्यापित आदेवन मिल है. आवेदन में दिए गए विवरण के अनुसार हितग्राही का नाम सनी लियोन पति जॉनी सिंस है। आवेदक का एड्रेस बस्तर के तलूर का बताया जा रहा है. तलूर आंगनबाड़ी में उनका आवेदन दर्ज किया गया था. पंजीयन क्रमांक MVY006535575 आंगनबाड़ी और सुपरवाईज़र द्वारा सत्यापित है और इस साल मार्च से उनके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाता क्रमांक xxxxx76531 में राशि जमा की जा रही है। इस महीने भी उनके खाते में एक हज़ार रुपये जमा किए गए हैं.