छत्तीसगढ़क्राइमबीजापुर

CG Murder : नक्सलियों ने आंगनबाड़ी सहायिका को उतारा मौत के घाट

CG Murder : बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों ने खूनी खेल खेला है, नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर आंगनबाड़ी सहायिका को उसके बेटे के ही सामने काटकर मार डाला। मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, आंगनबाड़ी सहायिका लक्ष्मी पदम तिम्मापुर गांव की रहने वाली थी। शुक्रवार देर रात सादे कपड़ों में नक्सली उसके घर में पहुंच गए। महिला की पिटाई करने लगे। महिला का बेटा भी घर में ही था। उसकी भी पिटाई की गई। इसके बाद महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

हत्या के बाद नक्सलियों ने शव के पास पर्चा भी फेंका है, जिसमें नक्सल संगठन के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। पर्चा में लिखा है कि, इसे पहले भी समझाइश दी गई थी, लेकिन मानी नहीं। पुलिस से लगातार संपर्क में थी। सूचना देने का काम करती थी, इसलिए इसे मौत की सजा दी गई है। वही पुलिस अब इस हत्या की जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *