छत्तीसगढ़

GST Raid:-गुटखा फैक्ट्री पर जीएसटी का ‘फिल्मी’ छापा: आधी रात में बंद की गाड़ी की लाइटें, 7 फीट ऊंची दीवार फांद कर पहुंची टीम

GST Raid:-छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में टैक्स चोरी के खिलाफ राज्य जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार और गुरुवार की रात गनियारी गांव स्थित सितार गुटखा फैक्ट्री पर टीम ने प्लानिंग के साथ फिल्मी अंदाज़ में छापा मारा।

कैसे हुई छापेमारी?

  • रात 3 बजे का वक्त,
  • टीम ने फैक्ट्री से आधा किलोमीटर पहले ही गाड़ी की लाइटें बंद कर दीं,
  • फैक्ट्री के चारों ओर चक्कर लगाकर गुप्त रास्तों की तलाश की,
  • फिर 7 फीट ऊंची दीवार फांदकर अंदर घुसी टीम।

अचानक रेड देखकर फैक्ट्री में काम कर रहे लोग हैरान-परेशान हो गए। पूछताछ में पता चला कि यहां मध्यप्रदेश से लाए गए कर्मचारी रात 8 से सुबह 8 बजे तक काम करते हैं।


GST Raid:-जब्त की गई सामग्री:

सामग्रीविवरण
गुटखा बनाने का कच्चा मालबड़ी मात्रा में
मशीनेंकई यूनिट्स
रैपर और पैकेजिंग सामग्रीभारी मात्रा में

GST Raid:-कौन-कौन था ऑपरेशन में शामिल?

  • राज्य जीएसटी कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा को मिला था गुप्त इनपुट
  • जॉइंट कमिश्नर नरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में टीम ने रेड की
  • GST नियमों के मुताबिक 28% टैक्स और 61% MRP पर सेस लगाया जा सकता है

अब जीएसटी विभाग आगे की टैक्स कार्रवाई में जुटा है।


मामला अब फूड विभाग को सौंपा

चूंकि फैक्ट्री में गुटखा उत्पाद तैयार किया जा रहा था, इसलिए केस को अब फूड विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है। वहां से अब खाद्य सुरक्षा मानकों के आधार पर जांच और कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *