IND vs AUS: टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक, ऐसा करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने मैच की पहली पारी में भले ही सिर्फ 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गए, लेकिन इस मुकाबले की दूसरी पारी में टीम के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा है।
आपको बता दें कि यह जायसवाल का ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच है। भारत के लिए इससे पहले सिर्फ दो बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया था। जायसवाल ऐसा करने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
इन बल्लेबाजों ने किया ऐसा
यशस्वी जायसवाल से पहले सुनील गावस्कर ने साल 1977 में ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मैच में ऐसा किया था। ऐसे में 47 सालों के बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट मैच में शतक जड़ा है। सबसे पहले यह कारनामा 1968 में मोटगनहल्ली जयसिम्हा ने किया था। उन्होंने भी ब्रिस्बेन में खेले गए एक टेस्ट मैच में ऐसा किया था।