Weather Update : आईएमडी ने बताया है कि भारत में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ सकती है और इसका कारण ‘ला-नीना’ मौसमी परिघटना है। इस परिघटना के करण प्रशांत महासागर से उठती ठंडी हवाएं भारत समेत दुनियाभर की जलवायु को प्रभावित करती हैं और तापमान को बहुत अधिक गिरा देती हैं। नैशनल वेदर सर्विस के मुताबिक, ला-नीना मार्च तक बना रहेगा।