मध्यप्रदेश

Viral News : बच्चों के स्कूल बैग को तकिया बनाकर सो गए मास्टरजी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जबलपुर। Viral News : स्कूली शिक्षा को मजबूत कर बच्चों का भविष्य संवारने के लिए भले ही सरकार कितनी भी कोशिशें करे लेकिन जमीनी स्तर पर हालात इसके बिल्कुल उलट हैं। जबलपुर के मझौली तहसील से सामने आई एक तस्वीर को देखकर इस बात का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षक अपने कर्तव्य और दायित्वों के प्रति कितने संजीदा हैं।

दरअसल मझौली तहसील के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला नंदग्राम में शिक्षक विनोद मांझी की तैनाती इसलिए की गई थी कि वे यहां के बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए उनका भविष्य उज्जवल बनाएं लेकिन यहां तो शिक्षक खुद ही गहरी नींद में सो रहे हैं। नींद भी ऐसी वैसी नहीं बल्कि कपड़े उतार कर और पूरे इत्मीनान से मास्टर जी नींद में तल्लीन हैं। सोने के पहले स्कूल के शिक्षक विनोद मांझी ने बाकायदा शर्ट उतारी और बच्चों के स्कूली बस्तों को तकिया बनाया और तानकर सो गए।

सरकारी स्कूल में मास्टर जी के द्वारा बस्तों को तकिया बनाकर फर्श पर सोने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि जिस जगह पर मास्टर जी गहरी नींद में खर्राटे भर रहे हैं वहां कक्षाएं लगा करती है, सामने ब्लैकबोर्ड नजर आ रहा है तो बच्चों के बैठने के लिए दरी भी बिछी हुई है और उसमें विद्यार्थियों के स्कूल बैग्स भी रखे हुए हैं, इससे साफ होता है कि मास्टर जी स्कूल लगने के समय पर ही गहरी नींद की आग़ोश में हैं।

मझौली जनपद के नंदग्राम शासकीय प्राथमिक स्कूल के शिक्षक विनोद मासी की यह करतू का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में जहां हड़कंप मच गया है तो वही आला अधिकारियों ने शिक्षक को शो कॉज नोटिस भी थमा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *