छत्तीसगढ़

स्टंटबाज ने सीट पर लेटकर दौड़ाई बाइक, वीडियो आया सामने

दुर्ग। जिले में छपरी बाइकर्स की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। दो दिन पहले ही सीट पर खड़े होकर बाइक चलाते युवक का चालान काटा गया था। इसके बाद फिर शनिवार को एक युवक सीट पर लेट कर नेशनल हाइवे पर फर्राटे से बाइक चलाता दिखा। इसका वीडियो एक कार चालक ने रिकार्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

छपरी यानि की स्टंट करने वाले बाइकर्स इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का खौफ नहीं रहा। शनिवार को देश के प्रधानमंत्री ने भिलाई चरोदा क्षेत्र स्थित 50 मेगावाट क्षमता के सोलर पॉवर प्लांट का वर्चुअवल उद्घाटन किया। इस उद्घाटन में दुर्ग जिले के आईजी, कलेक्टर, एसपी से लेकर रेलवे व अन्य विभाग के बड़े अधिकारी मौजूद थे। यहां तक की राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय भी पहुंची हुई थी। यहां चप्पे चप्पे पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था थी। इसके बाद भी यहां नेशनल हाइवे से एक युवक बाइक CG 04 MK 5987 की सीट पर लेटकर चलाता हुआ देखा गया।

वीडियो में साफ दिखा रहा है कि नेशनल हाइवे में शनिवार दोपहर को काफी भीड़ थी। वाहनों की अधिक संख्या होने के बाद भी बाइक चालक बेखौफ होकर बाइक की सीट पर पूरा लेटा हुआ था और बाइक को काफी तेज रफ्तार में चलाता हुआ जा रहा था। इसी दौरान पुलिस का सायरन सुनकर वो बाइक की सीट पर बैठकर सामान्य तरीके से चलाने लगा, लेकिन कुछ दूर आगे जाकर फिर से उसने उसी स्टाइल में बाइक को चलाया और रायपुर की तरफ निकल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *