कोरबा

Trailer Fire:-बारिश के बीच लगी ट्रेलर में भीषण आग, मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो

Trailer Fire:-कोरबा जिले के सर्वमंगला-कुसमुंडा मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब बरसात के बीच एक खड़े ट्रेलर में अचानक भीषण आग लग गई। ये घटना बरमपुर मोड़ के पास की है, जहां ट्रेलर आग की लपटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

हादसे की जानकारी:

घटना स्थलबरमपुर मोड़, सर्वमंगला-कुसमुंडा मार्ग
वाहन का उद्देश्यकोरबा से कुसमुंडा खदान की ओर कोयला लोड करना
समयट्रक चालक चाय-नाश्ते के लिए रुका था
कारणअब तक अज्ञात
परिणामट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक, बड़ा हादसा टला

Trailer Fire:-घटना का विवरण:
ट्रक चालक कोरबा से कोयला लेने जा रहा था। बरमपुर मोड़ पर उसने ट्रेलर को सड़क किनारे खड़ा किया और चाय-नाश्ते के लिए रुका। तभी अचानक ट्रेलर में आग लग गई। हल्की बारिश भी आग की रफ्तार को नहीं रोक सकी और देखते ही देखते पूरा ट्रेलर जल उठा।

Trailer Fire:-वायरल वीडियो :
राहगीरों ने घटना के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिससे ये खबर तेजी से फैल गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन:
सूचना मिलते ही सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और आस-पास खड़े वाहनों को हटवाया गया। पुलिस की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *