Mahasamund: महासमुंद जिले के निजी अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत भर्ती मरीज से खुलेआम राशि वसूली किए जाने का मामला सामने आया है, पूरा मामला अनियमितताओं की बदौलत इन दिनों सुर्खियों में चल रहे सरायपाली के ओम हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ है।
दरअसल सरायपाली के ओम हॉस्पिटल में इलाज के लिए आयुष्मान योजना के तहत एडमिट हुए एक मरीज से अस्पताल प्रबंधन ने हजारों रुपए वसूल लिए इस हॉस्पिटल में इस तरह लंबे समय से आयुष्मान योजना के मरीजों से राशि वसूलने की शिकायते चर्चा का विषय बनी हुई थी, जिससे अस्पताल में जाकर मरीजों से जब वास्तविकता जानने का प्रयास किया गया तब कई चौंकाने वाली बात सामने आई है। दरअसल अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज से राशि लिए जाने से पहले इसका एक वीडियो बना लिया जाता है, जिसमें मरीज से यह बोलने कहा जाता है कि उसका इलाज निशुल्क किया जा रहा है।
बता दें कि आयुष्मान योजना के तहत शासन द्वारा इलाज का प्रावधान किया गया है, इसके बाद भी मरीज से राशि वसूली किए जाने के बाद अस्पताल की पूरी कार्यप्रणाली की जांच के दायरे में आ गई है। इस मामले को लेकर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय आनंद कोसरिया ने कहा की इसकी शिकायत जांच कर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को प्रतिवेदन प्रेषित किया जाएगा।