क्राइम

Crime News:-पुष्पा स्टाइल में गांजा तस्करी का पर्दाफाश: ट्रक के गुप्त चेंबर से 120 किलो गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

Crime News:-कबीरधाम पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक ट्रक से 120 किलो गांजा जब्त किया है, जिसे फिल्म ‘पुष्पा’ की तर्ज पर खासतौर पर बनाए गए गुप्त चैंबर में छिपाकर उड़ीसा से राजस्थान ले जाया जा रहा था।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह छवाई के नेतृत्व में की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, पंकज पटेल और डीएसपी संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में पूरी टीम ने सतर्कता और पेशेवर ढंग से ऑपरेशन को अंजाम दिया।

चिल्फी थाना पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक (RJ 14 GG 9595) में भारी मात्रा में गांजा तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई और ट्रक को रोककर बारीकी से तलाशी ली। जांच में ट्रक के केबिन और ट्रॉली के बीच एक विशेष रूप से तैयार गुप्त चैंबर मिला, जिसमें गांजे के 115 पैकेट छिपाए गए थे। इनका कुल वजन लगभग 120 किलो था।

पुलिस ने मौके से दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है – अकरम खान (उम्र 37) और पप्पु सिंह (उम्र 32)। दोनों आरोपी राजस्थान के झालावाड़ जिले के हरनावदा पिया गांव के रहने वाले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे यह गांजा उड़ीसा से कोटा, राजस्थान ले जा रहे थे। ट्रक में चैंबर बनवाने का मकसद यही था कि किसी को शक न हो और गांजा आसानी से एक राज्य से दूसरे राज्य में पहुंचाया जा सके।

Crime News:-इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर और उनकी टीम – बीरबल साहू, इरफान खान, आंसू तिवारी, पप्पू पनागर, सुनील मेरावी, अजय चंद्रवंशी, सुभाष नौरंगे और हरजेंद्र रात्रे की अहम भूमिका रही। इन सभी की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह बड़ी तस्करी पकड़ी गई।

एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने इस सफलता के लिए पूरी टीम की सराहना की और कहा कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत लगातार अभियान जारी रहेगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम में पुलिस का साथ दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Crime News:-कबीरधाम पुलिस की यह कार्रवाई न केवल तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरती है, बल्कि यह भी साफ करती है कि छत्तीसगढ़ में नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *