हेल्दी इंडिया

Today Recipe:- डेली आपको एक ही दाल खा कर बोर होने की जरूरत नहीं है, ले कर आए हैं आपके लिए ये स्वादिष्ट रेसिपी

Today Recipe:- भारत की सबसे लोकप्रिय डिश में से एक मानी जाती है दाल । दाल के टेस्ट और नुट्रिशन को देखते हुए ये सभी घरों रोजाना बनाई जाती है। डेली बनने की वजह से कभी-कभार इससे बोरियत भी हो जाती है। आज यहां जानेगें मुंह का स्वाद बदलने के लिए मिक्स दाल बनाने की रेसिपी। इसे खाने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा। यह स्वादिष्ट तो होती ही है, साथ ही आपकी हेल्थ का ख्याल भी रखती है। इसे बनाने के लिए 2 या उससे ज्यादा दालों को मिलाकर इस्तेमाल किया जाता है। आपने अगर अब तक इसे ट्राई नहीं किया है इस विधि को ट्राई कर सकते हैं।

मिक्स दाल की सामग्री
मूंग दाल धुली – 1/4 कप
चना दाल – 1/4 कप
उड़द दाल धुली – 1/4 कप
अरहर (तु्अर) दाल – 1/4 कप
टमाटर – 5
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
जीरा – 1 टी स्पून
अदरक कद्दूकस – 1 टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
तेजपत्ता – 2
हरी मिर्च कटी – 3-4
साबुत सूखी लाल मिर्च – 2-3
दालचीनी – 1 इंच टुकड़ा
लौंग – 4
हरी इलायची – 2
हरा धनिया कटा – 2 टेबल स्पून
नींबू रस – 2 टी स्पून
तेल/घी – 4 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार

मिक्स दाल बनाने की विधि
सबसे पहले सभी दालों को एक बर्तन में डालकर उन्हें साफ पानी से धो लें। इसके बाद दालों को पानी में 1 घंटे के लिए भिगोकर रख दें।

तय समय के बाद प्रेशर कुकर लें और उसमें भिगोई दालें, पानी, हल्दी और नमक डालकर ढक्कन लगा दें और कुकर को मीडियम आंच पर गरम होने के लिए रख दें।

कुछ देर बाद जब कुकर में एक सीटी आ जाए तो गैस की फ्लेम धीमी कर दें और दालों को दस मिनट और पकने दें। इसके बाद गैस बंद कर कुकर ठंडा होने दें।

जब कुकर ठंडा हो जाए तो उसका ढक्कन खोल लें और करछी की मदद से दालों को मैश करें।दाल अगर ज्यादा गाढ़ी लग रही हो तो उसमें जरूरत के मुताबिक गरम पानी मिला सकते हैं। 5-इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करें।जब तेल गरम हो जाए तो उसमें जीरा, लौंग, इलायची, तेज पत्ता, हींग, साबुत लाल मिर्च, हरी मिर्च, अदरक डालकर मसाले को अच्छे से भून लें।

इसके बाद इसमें टमाटर काटकर डाल दें। अब इसे 3-4 मिनट तक पकाएं।पकने के दौरान जब टमाटर नरम हो जाएं तो उसमें लाल मिर्च पाउडर डाल दें और 1-2 मिनट तक टमाटर और पकने दें।

अब टमाटर के मिश्रण में उबली हुई दाल डालकर करछी की मदद से मिला दें। अब दाल को तब तक पकाएं जब तक कि उसमें एक उबाल ना आ जाए।इसके बाद गैस बंद कर दें और दाल में नींबू का रस और धनिया पत्ती डाल दें। तैयार है मिक्स दाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *