जांजगीर चांपाछत्तीसगढ़
CG NEWS : लकड़ी काटने पेड़ पर चढ़ी थी महिला, 11KV हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
जांजगीर चांपा। CG News : जिला जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय नैला चौकी समीपस्थ ग्राम औराई और सरखो के बीच रोड किनारे लकड़ी काटने जामुन के पेड़ पर चढ़ी थी महिला कुछ लकड़ी का टहनी डारा काट चुकी थी और डारा काटने के चक्कर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से महिला का पैर व कमर जल गया, जिस वजह से महिला का मौत घटना स्थल पेड़ पर ही हो गया।बताया जा रहा है कि मृतका का नाम परमेश्वरी भिंझवार उम्र लगभग 32 वर्ष औराई कला मौहार पारा है, तत्काल नैला चौकी सूचना पाते ही घटना स्थान पहुंची और पेड़ पर लटकता शव को नीचे उतार पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
