रायगढ़। Suicide News : फिर एक बार रूपाना धाम स्टील प्लांट की भट्टी में कूद कर एक मजदूर ने दिया अपनी जान। मजदूर धरमजयगढ़ का रहने वाला उम्र 21 वर्ष नाम सुरेंद्र चौहान बताया जा रहा है। पुलिस की जांच के उपरांत की खुलासा हो पाएगा कि फिर एक बार मजदूर ने क्यों भट्टी में कूद कर दी अपनी जान।रूपाना धाम स्टील प्लांट के एसएमएस फर्निश के भट्टी में एक मजदूर ने कूद कर अपनी जान दे दी है। पूंजी पतरा थाना क्षेत्र स्थित है रूपाना धाम प्लांट।
मृतक का नाम सुरेंद्र चौहान उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी धर्मजयगढ़ का बताया जा रहा है। पुलिस और मृतक के परिजन प्लांट के अंदर मौजूद हैं। मजदूर ने किस कारण कूदकर आत्महत्या की है, इसका खुलासा पुलिस की जांच के उपरांत ही हो पाएगा।
सबसे खास बात आपको बताना चाहेंगे कि कुछ दिनों पहले भी इसी संयंत्र में एक मजदूर ने भट्टी में कूद कर अपनी जान दी थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था। अब यहां प्लांट मजदूरों के लिए मौत की भट्टी साबित हो रही है। पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करनी चाहिए आखिरकार इसी संयंत्र में मजदूर आत्महत्या क्यों कर रहे हैं।