Stock Market: एग्जिट पोल्स से आई शेयर मार्किट में उछाल, सेंसेक्स में 2000 अंकों की बढ़ोतरी
Stock Market: लोकसभा चुनाव के मतदान समाप्त होने के बाद कल 4 जून को मतगणना के बाद नतीजे आने है। लेकिन इससे पहले आ रहे Exit poll में बीजेपी को बहुत का जादुई आकड़ा मिल रहा है। मोदी सरकार की हैट्रिक की कहबर से ही 3 जून को Share Market में ऐतिहासिक तेजी देखने को मिली। स्टॉक एक्सचेंज अपने सभी बेंचमार्क की नै उचाई छू रहा है। भारतीय स्टॉक मार्किट का अबतक का ये ऑलटाइम हाई लेवल है।
READ MORE : बस्तर प्रसिद्ध चापड़ा चटनी बड़े ही चाव से यहां खाई जाती हैं। जानिए कैसे बनती है चापड़ा चटनी
सेंसेक्स के साथ ही निफ्टी में भी 630 अंकों की उछाल देखने को मिल रही है। Exit poll के अनुमान आने के बाद बीएसई के सेंसेक्स ने 76,738.89 का नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया वही दूसरी ओर निफ्टी भी 23,338.70 का नए शिखर पर पहुंच गया है।
4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने है। इससे पहले विभिन्य Exit poll के सर्वे के अनुसार NDA को 370 से अधिक सीटें प्राप्त करने वाली है। हालांकि ये देखने की बात होगी की BJP व NDA को कितनी सीटें मिलेंगी। 4 जून को काउंटिंग के के साथ ही Share Market में भी बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।