छत्तीसगढ़

State Festival Of Chhattisgarh:-राज्योत्सव में पहुंची गायिका नीति मोहन ने छत्तीसगढ़ की भूमि को बताया पवित्र, भगवान राम को किया याद


State Festival Of Chhattisgarh:- रायपुर, छत्तीसगढ़ — छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के दूसरे दिन बॉलीवुड की मशहूर गायिका नीति मोहन रायपुर में अपनी प्रस्तुति देने पहुंचीं। उन्होंने छत्तीसगढ़ की धरती को पवित्र और आशीर्वादित बताते हुए कहा, “भगवान राम ने अपने वनवास के 10 साल यहीं गुजारे थे।” नीति मोहन ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की इस पावन भूमि में 50% से अधिक क्षेत्र जंगलों से आच्छादित है, और यहां की हवा व जल की शुद्धता इसे खास बनाती है।

राज्योत्सव के 24वें वर्ष में आयोजित इस महोत्सव पर उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता में देखे जा रहे उत्साह की सराहना की और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। नीति ने कहा, “आज का म्यूजिकल सेशन बहुत खास होगा। हम सब मिलकर इस मंच पर एक अद्भुत माहौल बनाएंगे और इस राज्योत्सव का जश्न मनाएंगे।”

अन्य चर्चाएं:

सलमान खान को मिली धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए नीति मोहन ने कहा, “ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए। हर किसी को अपने काम का अधिकार है।” इसके अलावा, उन्होंने महिला कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिलाएं अब अपनी मेहनत और प्रतिभा से इस इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रही हैं, जो सराहनीय है।


नीति मोहन का संक्षिप्त परिचय

विशेषताविवरण
संगीत यात्रादिल्ली से संगीत की शुरुआत, स्कूल में गायन, नृत्य और अभिनय में भाग लिया।
बॉलीवुड डेब्यू2012 में फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” से बॉलीवुड में कदम रखा।
हिट गाने“इश्क वाला लव,” “सौ बातों की,” और कई अन्य मशहूर गाने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *