Sports

Smriti Mandhana Century:-स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक शतक, तीनों फॉर्मेट में सैकड़ा जमाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं

Smriti Mandhana Century:-भारत बनाम इंग्लैंड T20 सीरीज का पहला मुकाबला
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की और धमाकेदार शुरुआत की। टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी कप्तानी पारी से इतिहास रच दिया।


Smriti Mandhana Century:-मंधाना का जलवा – पहला T20 शतक

खिलाड़ीप्रारूपशतक की संख्या
स्मृति मंधानाटेस्ट2
स्मृति मंधानावनडे11
स्मृति मंधानाT201 (नया)

62 गेंदों में 112 रन बनाकर मंधाना ने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक ठोका।
– वह भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और T20 – तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा है।


हरमनप्रीत का रिकॉर्ड टूटा

खिलाड़ीचौकेछक्केकुल बाउंड्री
हरमनप्रीत कौर15015
स्मृति मंधाना15318

मंधाना ने हरमनप्रीत कौर का बाउंड्री रिकॉर्ड तोड़ते हुए 18 बाउंड्री लगाईं – जिसमें 15 चौके और 3 लंबे छक्के शामिल हैं।


कप्तानी भी शानदार, पारी भी शानदार

– इस मैच में नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रहीं थीं क्योंकि प्रैक्टिस मैच के दौरान उन्हें सिर में चोट लगी थी।
– उनकी गैरमौजूदगी में मंधाना को कप्तानी सौंपी गई और उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।


Smriti Mandhana Century:-जानिए क्यों है ये पारी खास

महिला क्रिकेट के इतिहास में ये मील का पत्थर साबित हो सकता है।

भारत की महिला क्रिकेट में पहली बार कोई खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुकी है।

मंधाना की पारी ने भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *