Skin Care Tips:- गर्मियों में स्किन हो जाती है धुप की वजह से टैन, चुकंदर फेस मास्क से पाएं टैन फ्री त्वचा
Skin Care Tips:- सबसे ज्यादा स्किन प्रॉबलम्स गर्मियों में ही शुरू होती हैं। स्किन में सनबर्न, स्किन एलर्जी और टैनिंग जैसी समस्या होने लगती है।गर्मियों में धूप चरम पर होती है। धूप में थोड़ी देर के लिए निकलते ही तुरंत टैनिंग हो जाती है, जिससे स्किन का रंग गहरा हो जाता है। टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह की सनस्क्रीन का यूज़ करते हैं और इसके बावजूद स्किन डार्क होने लगती है, टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं। टैनिंग के लिए अगर आप स्किन में चुकंदर से बने इन फेस मास्क को लगाएंगे तो उसके फायदे देखकर हैरान रह जाएंगे। तो चलिए जानते हैं बीटरूट से बनने वाले फेस मास्क के बारे में।\
Read More:-न्यू बोर्न बेबी नहलाने के लिए मार्केट की बजाय घर पर बनाएं नेचुरल बाथ पाउडर
चुकंदर और दही का फेस मास्क
स्किन में हुयी टैनिंग को हटाने के लिए आप चुकंदर और दही का फेस मास्क लगा सकते हैं। इस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको दो चम्मच, गाढ़ा दही, एक चम्मच चुकंदर का पाउडर मिलाएं, पेस्ट तैयार कर इसे चेहरे पर अप्लाई करें और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें, दरअसल, दही में मौजूद लैक्टिक एसिड चेहरे की रंगत निखारने में मदद करता है।
चुकंदर और संतरे का पाउडर
चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए आप चुकंदर और संतरे के पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।इस फेस मास्क को बनाने के लिए दो चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर लीजिए, इसमें तीन चम्मच चुकंदर का रस मिला लीजिए, पेस्ट तैयार करने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद फेस वॉश कर लें, चुकंदर और संतरे से आपके चेहरे की रंगत बढ़ेगी, संतरे के छिलके में विटामिन सी होता है, जो टैनिंग कम करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।