
बीजापुर। CG Breaking : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में हुई मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए, जबकि 4 जवान घायल हो गए। इलाज के दौरान 2 जवानों ने दम तोड़ दिया। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं।
बस्तर पुलिस का कहना है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकि इलाके में अभी तलाशी अभियान जारी है। डीआरजी, एसटीएफ और सी-60 के जवान ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।
