अधयात्मधर्म

Sawan 2024 Puja Vidhi: सावन का पहला सोमवार आज, जानिए पूजा विधि

Sawan 2024 ka Pahla Somwar Aaj ( पूजा सामग्री) : आज सावन 2024 का पहला सोमवार है, इस दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने से इंसान की हर मनोकामना पूरी होती है और उसके सारे कष्टों का अंत होता है।

माना जाता है कि आज के दिन जो भी इंसान सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करता है उसको हर तरह के सुख की प्राप्ति होती है, उनकी पूजा करने से अविवाहित लोगों को उनका साथी मिलता है तो वहीं लोगों के घरों में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है।

Sawan 2024 ka Pahla Somwar

सावन पूजा की सामग्री ( Sawan Puja Samgari)भगवान शिवपंचामृत – गाय का दूध, दही, घी, शहद, गंगाजलबेल पत्रधतूराआंकड़े के फूलकमल के फूलगुलाब के फूलभांगचंदनरोलीकपूरघीधूपफलमिठाईजल

शिव मंत्र ( Lord Shiva Mantra)

श्री शिवाय नम:

श्री शंकराय नम:

श्री महेश्वराय नम:श्री रुद्राय नम:

ॐ पार्वतीपतये नम:

ॐ नमो नीलकण्ठाय नम:

पूजा विधि

आज सुबह सबसे पहले नहाधोकर स्वच्छ कपड़े पहनें।

अगर व्रत रख रहे हैं तो फिर उपवास का का संकल्प लें।

फिर शिव मंदिर जाएं।शिवलिंग का अभिषेक करें।

माता पार्वती की पूजा करें।

शिव आरती करें।

प्रसाद बांटे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *