छत्तीसगढ़

Raipur News:- संत डॉ. युधिष्ठिर लाल शदाणी के कर कमलों से हुआ तारवानी एंड एसोसिएट्स बिल्डिंग का उद्घाटन

Raipur News:- तारवानी एंड एसोसिएट्स सदर बज़ार का कार्यालय अपने नवनिर्मित भवन हरिगिर टॉवर में शिफ्ट हो गया है, नये भवन का उद्घाटन संत डॉ. युधिष्ठिर लाल शदाणी के कर कमलों से हुआ साथ में शक्तिधाम स्वामी हरिगिर महाराज धर्मशाला के पिठाधीश साईं रामचंद जी वाधवा, चंद सुंदरानी साईं, कुलदीप जुनेजा ,जल कुमार मसंद, पूरन लाल अग्रवाल, विधान मिश्रा, क़ेदार गुप्ता, प्रमोद दुबे, अमर परवानी, महेश दरयानी, भीमन दास तारवानी भी उपस्थित थे। नये भवन हरिगिर टॉवर में ग्राउंड फ्लोर में रिसेप्शन एवं वेटिंग एरिया बनाया गया है।

प्रथम मंजिल में ऑडिट, जीएसटी ,कंपनी लॉ मैटर्स एवं कैश काउंटर से संबंधित पूर्ण कार्य सीए सिद्धांत माखीजा एवं सीए सुरक्षा तारवानी, रोशनी वैद्य , अर्पणा नायक एवं अन्य आर्टिकल की टीम के अंतर्गत होगा। द्वितीय मंजिल में इनकम टैक्स ,फाइनेंस, सब्सिडी ,सभी प्रकार के लाइसेंस, अकाउंट्स से संबंधित कार्य , एनजीओ, एवं समिति से संबंधित पूर्ण कार्य सीए भावना अजवानी एवं सीए दिनेश तारवानी, रुपाली सोनी, सीमा खोंडे, श्रीजन गुप्ता ,अंशु अग्रवाल, मुस्कान शर्मा एवं अन्य आर्टिकल की टीम के अंतर्गत होगा। तृतीय मंजिल में सीए चेतन तारवानी जिनके लीडरशिप में पूर्ण कार्य होगा उनके चैंबर एवं बोर्ड रूम होगा। चतुर्थ मंजिल जिसे मीटिंग एवं डाइनिंग हॉल के रूप में प्रयोग करने के लिए विशेष रूप से बनाया गया है।

साईं युधिष्ठिर लाल जी ने उद्घाटन के मौक़े पर सीए चेतन तारवानी की प्रशंसा करते हुए कहा सीए की प्रैक्टिस करना एक बात है लेकिन हर व्यापारी की मदद करना एवं उन्हें ज्ञान बढ़ा कर निर्भय हो कर व्यापार करने की प्रेरणा देना चेतन तारवानी की ख़ासियत है साईं राम चंद जी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *