रायपुर। Raipur News: अभनपुर के बीईओ धनेश्वरी साहू से मारपीट करने का मामला सामने आया है, पूर्व माध्यमिक स्कूल परसदा के प्रधान पाठक राजन बघेल के उपर मारपीट का आरोप लगा है, मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
आपको बता दें कि प्रधान पाठक राजन बघेल बीईओ कार्यालय अपने किसी निजी कार्य से आया हुआ था, जहां पर वह अपने सीआर यानी कर्मचारियों की जो गोपनीय जानकारी शासन को भेजी जाती है उसमे द्वारा “क” मार्किंग करने के लिए बीईओ के उपर दबाव बनाया जा रहा था, जबकि बीइओ धनेश्वरी साहू के द्वारा उनके सीआर में “ख” मार्किंग किया गया था, जिससे गुस्साए प्रधान पाठक ने पहले अपनी फाइल को टेबल में पटका फिर मैडम से गाली गलौज करते हुए उनका गला दबाकर उनके टेबल में पटक दिया, जिसे बीईओ कार्यालय के कर्मचारियों ने छुड़ाया। जिसके तत्काल बाद बीईओ ने अभनपुर थाने में पहुंच कर प्रधान पाठक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, अभनपुर पुलिस ने बीईओ का का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपी प्रधान पाठक को तत्काल गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।