Uncategorized

Police Transfer:-छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल: कई TI, SI, ASI और जवानों का तबादला, पूरी सूची जारी

Police Transfer:-छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर प्रशासनिक तबादले किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने थाना प्रभारियों से लेकर आरक्षकों तक के तबादलों का आदेश जारी किया है।

इस तबादले में TI (थाना प्रभारी), SI (उप निरीक्षक), ASI (सहायक उप निरीक्षक), हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं। यह फैसला प्रशासनिक आधार पर लिया गया है और आदेश अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।


प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:

पुलिसकर्मी का नामवर्तमान पदस्थापनानई पदस्थापना
योगेश कश्यप (TI)पुरानी बस्ती थाना, रायपुरकबीरधाम
सोनल ग्वाला (निरीक्षक)सुकमा (जहां IED ब्लास्ट हुआ था)बेमेतरा

Police Transfer:-तबादले क्यों किए गए?

  • प्रशासनिक संतुलन बनाए रखने के लिए
  • संवेदनशील क्षेत्रों में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती
  • घायल अधिकारी को आरामदायक स्थान पर भेजना

Police Transfer:-पूरी तबादला सूची:

देखें लिस्ट:-

निरीक्षक

उप निरीक्षक

सहायक उप निरीक्षक

स्टेनो

प्रधान आरक्षक और आरक्षक

रायगढ़ से सुकमा भेजे गए इंस्पेक्टर का तबादला अब राजनांदगांव किया गया
पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम द्वारा जारी संशोधित आदेश के तहत निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के स्थानांतरण में बदलाव किया गया है। पूर्व में जारी आदेश के अनुसार उन्हें जिला रायगढ़ से सुकमा स्थानांतरित किया गया था। हालांकि, नए आदेश के अनुसार अब उनका तबादला संशोधित करते हुए जिला राजनांदगांव में अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *