छत्तीसगढ़राजनांदगांव

Police Constable Recruitment Scam : पुलिस भर्ती घोटाला मामले में महिला अभ्यर्थी समेत 7 गिरफ्तार, पैसे देकर बढ़वाए थे अंक

Police Constable Recruitment Scam : राजनांदगांव। पुलिस आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में मंगलवार को पुलिस ने एक और महिला अभ्यर्थी मीना पात्रे को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि मीना ने ₹20,000 की लेनदेन कर भर्ती प्रक्रिया में अपने अंक बढ़वाए थे।

अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में अब तक कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें 2 महिला आरक्षक, 2 पुरुष आरक्षक, 2 तकनीकी टीम सदस्य और 1 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि महिला अभ्यर्थी मीना पात्रे ने तकनीकी टीम और पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर अपने अंकों में गड़बड़ी करवाई। पुलिस को इस संबंध में पुख्ता सबूत मिले, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैटिंग, मैसेज और गवाहों के बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।मामले की विस्तृत जांच जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *