Uncategorized

Operation Sindoor 2025:-बीकानेर में पीएम मोदी का बड़ा बयान: “जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया”

Operation Sindoor 2025:-ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में, आतंकियों ने धर्म पूछकर महिलाओं के सिंदूर को निशाना बनाया। इस हमले के जवाब में, भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 7 मई को पाकिस्तान में स्थित 9 बड़े आतंकी ठिकानों को मात्र 22 मिनट में नष्ट कर दिया।

बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा:

“जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया। जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है।”

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस को भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद “आईसीयू में भेज दिया गया है”।


Operation Sindoor 2025:-रेलवे में ऐतिहासिक बदलाव: 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर में 103 ‘अमृत भारत’ रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया, जिनका आधुनिकीकरण ₹1,100 करोड़ की लागत से किया गया है। इन स्टेशनों में बेहतर यात्री सुविधाएं, स्वच्छता और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था की गई है।

बीकानेर से मुंबई के बीच एक नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत भी की गई, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा और भी सुविधाजनक हो गई है।


Operation Sindoor 2025:-₹26,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

बीकानेर में प्रधानमंत्री ने ₹26,000 करोड़ की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें सड़क, रेलवे, ऊर्जा और रक्षा से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं, जो सीमावर्ती क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और सुरक्षा को मजबूत करेंगी।


मुख्य घोषणाएं और उपलब्धियां

क्षेत्रविवरण
सुरक्षाऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों का विनाश
रेलवे103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन
यातायातबीकानेर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन की शुरुआत
विकास परियोजनाएं₹26,000 करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण

प्रमुख उद्धरण

  • “जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया।”
  • “रहीम यार खान एयरबेस अब आईसीयू में है।”
  • “मेरे शरीर में खून नहीं, गर्म सिंदूर दौड़ता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *