रायपुर। Nimesh baraiya death : राज्य पुलिस सेवा के अफसर बलरामपुर के एएसपी निमेश बरैया का आज गुरुवार तड़के निधन हो गया। बताया गया है कि वे पीलिया से पीड़ित थे। जिनका रायपुर के कोटा स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
जानकारी के अनुसार, ब्रेन हैमरेज होने के बाद से निमेश बरैया कोमा में चले गए थे। उनके पार्थिव शरीर को परिजन राजनांदगांव ले गए। वे राजधानी रायपुर के आजाद चौक इलाके के भी एएसपी रहे हैं। उनकी मृत्यु से पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है।