राजनीति

Mumbai Politics:-भाषा विवाद पर गरमाई सियासत, निशिकांत दुबे बोले- “बिहार आओ, पटक पटक कर मारेंगे”, उद्धव बोले- “कोई लकड़बग्घा है ये!”

Mumbai Politics:-तमिलनाडु से शुरू हुआ भाषा विवाद अब महाराष्ट्र में आग की तरह फैल गया है। हिंदी बनाम मराठी का मुद्दा अब पूरी तरह से सियासी रंग ले चुका है।
मुंबई में हिंदी बोलने वालों को पीटने की घटनाओं के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को खुली चुनौती दे डाली।


Mumbai Politics:-निशिकांत दुबे का तीखा हमला

गुवाहाटी में एक इंटरव्यू में दुबे ने कहा:

“अगर राज ठाकरे में दम है तो बिहार, यूपी, तमिलनाडु आकर दिखाएं… हम पटक पटककर मारेंगे।”

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हिंदी भाषी लोगों को पीटा जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है।
दुबे ने ठाकरे बंधुओं से सवाल पूछते हुए कहा:

“आप किसकी रोटी खा रहे हैं? टाटा, बिरला, रिलायंस – सबकी शुरुआत महाराष्ट्र से बाहर हुई। आपके पास कौन सा उद्योग है?”


भाषा विवाद: प्रमुख घटनाएं

घटनाविवरण
स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
विवाद की जड़हिंदी भाषियों पर हमला, मराठी न बोलने पर
निशानाराज ठाकरे, उद्धव ठाकरे
प्रतिक्रियाउद्धव बोले – “दुबे बिबे… कोई लकड़बग्घा है जो चिल्ला रहा है”
सोशल मीडियाहिंदीभाषियों की पिटाई के कई वीडियो वायरल

Mumbai Politics:-उद्धव ठाकरे का जवाब

उद्धव ठाकरे ने कहा:

“हम मराठी के दुश्मन नहीं, लेकिन हिंदी की अनिवार्यता का विरोध है। मैं भी हिंदी में बोल रहा हूं, हमारे सांसद भी हिंदी में बोलते हैं।”

उन्होंने बीजेपी नेताओं पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता सब जानती है।


वायरल वीडियो : मीरारोड का मामला

हाल ही में मुंबई के मीरारोड इलाके में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने एक फूड स्टॉल मालिक को मराठी न बोलने पर पीटा
इस घटना का वीडियो वायरल होते ही राजनीतिक पारा चढ़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *