MP News: उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरने से दो लोगों की मौत, सीएम ने मृतकों के परिवार को ₹4-4 मुआवजे का किया एलान
भोपाल/उज्जैन। MP News: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बीते शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है, यहां तेज बारिश के कारण मंदिर के पास की दीवार गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वहीं दो इंदौर रेफर किए गए हैं, घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने दुख जताया है, मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने ट्वीट में लिखा
उज्जैन में महाराजवाड़ा स्कूल के समीप दीवार गिरने से स्थानीय दो लोगों की मृत्यु की अत्यंत ही दुःखद घटना हुई है। घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है।
बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
मध्यप्रदेश शासन की ओर से मृतकों के परिवार को ₹4-4 लाख तथा घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।