टेक्नोलॉजी

Meta AI on WhatsApp : कैसे करें WhatsApp पर Meta AI का इस्तेमाल, यहां 1 मिनट में जानिए अपने सवालों के जवाब

Meta AI on WhatsApp : वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी Meta ने वॉट्सऐप पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) लॉन्च किया है। इसकी मदद से आप अपने प्रश्नों के उत्तर जान सकते हैं। यह फीचर लोगों को दुनिया से कनेक्ट करने में बेहद कारगर साबित हो सकता है। पहले जहां हमें किसी भी बात का उत्तर जानने के लिए Chat GPT या फिर Google पर जाकर सर्च करना पड़ता है वहीं अब आप इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप पर ही जवाब जान सकते हैं।

कैसे काम करता है वॉट्सऐप का Meta AI

Meta AI पर जब आप सर्च बार में जाकर कुछ लिखते हैं, तो आपकी लिख गए शब्द से जुड़े नतीजे नीचे दिखने लगते हैं। Meta AI उस मैसेज से तब तक कनेक्ट नहीं करता जब तक आप उससे कोई प्रश्न नहीं पूछते हैं। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है कि अब आप पहले जैसे वॉट्सऐप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बता दें कि सर्च बार में जाकर आप पहले की तरह ही चैट्स, मैसेज, फ़ोटो, वीडियो, लिंक, GIF, ऑडियो और डॉक्यूमेंट्स सर्च कर सकते हैं। आपकी किसी पर्सनल चीज को कोई नुकसान नहीं होगा।

ऐसे करें Meta AI का इस्तेमाल

वॉट्सऐप के नए अपडेट यानी मेटा एआई का उपयोग करने के लिए सबसे पहले चैट लिस्ट के ऊपर मौजूद सर्च फ़ील्ड पर क्लिक करें।

अब यहां बताए प्रॉम्प्ट पर क्लिक करें और फिर Send Button पर टच करें।टाइप करते ही आपको Meta AI से पूछे गए सवालों के उत्तर सर्च सेक्शन में नजर आने लगेंगे।

इसके लिए बाकी यूजर की तरह एक पूरा चैट पेज ओपन होकर आएगा।

Meta AI का इस्तेमाल करने से पहले आपकी स्क्रीन पर रुल्स और सर्विस का पेज खुल कर आएगा।

इन शर्तों को स्वीकार करने के बाद ही आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *