छत्तीसगढ़

Lakhpati Didi Yojana:-रायपुर में होगी 3 दिवसीय ‘लखपति महिला पहल’ कार्यशाला, देश के 11 राज्यों से अधिकारी और विशेषज्ञ होंगे शामिल

Lakhpati Didi Yojana:-भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा “लखपति दीदी योजना” को लेकर एक अहम राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 से 11 जुलाई 2025 तक किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत आयोजित हो रहा है।

इस कार्यशाला का मकसद है ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर ‘लखपति दीदी’ के रूप में तैयार करना और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना।

Lakhpati Didi Yojana:-इस आयोजन में देश के 11 राज्यों – मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, ओडिशा, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश – से वरिष्ठ अधिकारी, मिशन संचालक, आजीविका विशेषज्ञ और स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

कार्यशाला का उद्घाटन भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव टी. के. अनिल, संयुक्त सचिव स्वाति शर्मा, छत्तीसगढ़ की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक और सचिव भीम सिंह की उपस्थिति में होगा।

कार्यक्रम से भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव शैलेश कुमार सिंह और MSME मंत्रालय के सचिव एस. सी. एल. दास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और प्रतिभागियों को मार्गदर्शन देंगे।

Lakhpati Didi Yojana:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘लखपति दीदी’ पहल के तहत देश में 3 करोड़ महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसी दिशा में रायपुर की यह कार्यशाला महत्वपूर्ण साबित होगी। इसमें ग्रामीण महिलाओं के लिए रोज़गार के अवसर, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास, बाजार तक पहुंच, आधुनिक तकनीक और वेल्यू चेन निर्माण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी।

कार्यशाला के दौरान स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी ताकि उनके उत्पादों को बेहतर बाज़ार मिल सके।

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की संचालक जयश्री जैन ने बताया कि कार्यशाला की सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं और यह आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह केवल चर्चा का मंच नहीं, बल्कि भविष्य की रणनीति तैयार करने का एक ठोस अवसर भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *