धर्म

krishna janmashtami 2024:- कृष्ण लला को अति प्रिय हैं ये सभी फूल, आज पूजा में जरूर करें अर्पित

krishna janmashtami 2024:- भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर हुआ था। इसी तिथि पर देश-दुनिया में भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाता है। आज वही तिथि है। इस अवसर पर घर-घर जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया जा रहा है। यूं तो भगवान को हर फूल प्रिय हैं, मगर मान्यता है कि अगर इस अवसर पर लड्डू गोपाल को उनके सर्वाधिक प्रिय फूल, यानी कमल अर्पित किया जाता है तो जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है।

वेद-पुराणों में यह उल्लेखित है कि लड्डू गोपाल के हृदय में कमल के फूल का अहम स्थान है। चलिए, इस फूल की महत्ता को जानते हैं। साथ ही यह भी जानते हैं कि और कौन-कौन से फूल लड्डू गोपाल को चढ़ा सकते हैं।

चमेली के फूल को पूजन थाली में रखें
चमेली के फूल को अच्छी सुगंध के लिए जाना जाता है। ऐसे में आप पूजन थाली में चमेली के फूल को जरूर शामिल करें। ऐसा करने से आध्यात्मिक भक्ति में वृद्धि होती है। मन एकाग्रचित रहता है। इसके साथ ही साथ लड्डू गोपाल को पलाश, करवरी, गेंदे और गुलाब के फूल अर्पित करते हैं। इन सभी फूलों को अर्पित करने से लड्डू गोपाल प्रसन्न होते हैं। जीवन में खुशियों का आगमन होता है। इसके साथ ही नौकरी में सफलता मिलती है।

फूलों की माला पहनाएं
भगवान को फूल अर्पित करने के साथ ही साथ उन्हें फूलों की माला भी पहनाएं। क्योंकि भगवान को माला अति प्रिय होता है। माला बनाने के लिए चमेली, मोंगरा, गुलाब, गेंदे के फूल शामिल करें।माला अर्पित करने से जीवन से कष्ट दूर होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *