BREAKINGदेश-विदेश

Jhansi Medical College: झांसी के अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत, मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 50 हजार देगी योगी सरकार

Jhansi Medical College: झांसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में भीषण आग लगने से हुए हादसे में दस बच्चों की मौत हो गई जबकि 16 बच्चे घायल हैं. वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है. यूपी सरकार की ओर से इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी. जबकि घायलों के परिजनों को पचास-पचास हजार रुपये देने की घोषणा की गई है. सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी ने जताया हादसे पर दुख

सीएम योगी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया और घटना की जांच के आदेश दिए हैं. सीएम योगी ने लिखा- ‘जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

इधर घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रमुख स्वास्थ्य सचिव झांसी पहुंच गए. जहां उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की और दुख की घड़ी में उन्हें ढाढ़स बंधाया. सीएम योगी ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. इस संबंध में झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को 12 घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *