Jay Shah : ICC के नए चेयरमैन बने जय शाह
मुंबई।Jay Shah : गुजरात के जय शाह आईसीसी पहुंचने वाले पांचवें भारतीय बने है. शाह आज आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे. अब तक जय शाह बीसीसीआई के सचिव के रूप में काम कर रहे थे. जय शाह को 27 अगस्त, 2024 को आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया था. वह निर्विरोध आईसीसी चेयरमैन बने थे. हालांकि उन्हें चेयरमैन का पद आज से संभालना ह.अब तक जय शाह बीसीसीआई के सचिव के रूप में काम कर रहे थे.
गौर करने की बात यह है कि आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने के लिए जय शाह को बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ना होगा. उन्हें 2019 में बीसीसीआई सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जय शाह आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले को रिप्लेस करेंगे. ग्रेग बार्कले ने इस बार चेयरमैन पद के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
गौरतलब है कि आईसीसी ने 2016 में प्रेसिडेंट यानी अध्यक्ष पद को खत्म कर दिया था. जय शाह आईसीसी पहुंचने वाले पहले नहीं बल्कि पांचवें भारतीय हैं. इससे पहले कुल चार और भारतीय आईसीसी पहुंच चुके हैं. सबसे पहले जगमोहन डालमिया भारत की तरफ से आईसीसी पहुंचे थे. इसके बाद इसके बाद भारतीय राजनेता शरद पवार , उद्दोगपति एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी जाने वाले चौथे भारतीय बने थे और जय शाह चैयरमेन बने है.