भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सांसद सिंधिया ने कहा, प्रदेश मे 2003 से पहले लापता सरकार हुआ करती थी, आज गरीबों, किसानों की सरकार है
सोनकच्छ विधानसभा के पीपलरावां नगर मे भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर के समर्थन मे केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री भारत सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्थानीय बस स्टैंड पर एक सभा को पीपलरावां पहुचकर सम्बोधित किया। जहां सिंधिया ने कहा की यहा गांव हमारी ग्वालियर रियासत का गांव है।यह मेरा राजनीतिक क्षेत्र नही है। यहाँ के लोगों से दिल का रिस्ता है। आप डबल इंजन सरकार चुनने के लिये भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर के साथ मुझे अपना अशिर्वाद दिजीये। वहीं कहा की वर्ष 2003से पहले मध्यपृदेश मे लापता सरकार हुआ करती थी। आज गरीबो, किसानो की सरकार है। वहीं कहा की जिसको आपने विधायक चुना है उसने एक थम्बा तक नही लगाया। कांग्रेस की सरकार होती तो आपको प्रधानमंत्री सम्मान निधि मे राज्य की और से 6000 हजार नहीं मिलते। इस मौके पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जमकर कांग्रेस पर बरसे। इस अवसर भाजपा जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, नप अध्यक्ष, सहित भाजपा वरिष्ठ नेता और नगर भाजपा के नेता सहित सोनकच्छ विधासभा के भाजपा मंडल अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महामंत्री सहित नगर के भाजपा नेता भी उपस्थित थे।