
हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या के साथ सौतेले भाई वैभव ने की करोड़ो की धोखाधड़ी, पुलिस द्वारा मुकादमा किया गया दर्ज
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनके भाई क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। हार्दिक पंड्या के सौतेले भाई वैभव पांड्या ने उनके साथ 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। हार्दिक और क्रुणाल के साथ हुए धोखाधड़ी का मामला मुंबई पुलिस में दर्ज करवाई गई है। मामला दर्ज होने के बाद वैभव पंडया को 10 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इकॉनोमिक ऑफेंस विंग (EOW) अमले पर कार्रवाई की जा रही है। फ़िलहाल वैभव पंड्या को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
यह है पूरा मामला…….
हार्दिक पंड्या के सौतेले भाई वैभव द्वारा साल 2021 में हार्दिक और क्रुणाल के साथ मिलकर एक पॉलिमर कंपनी की शुरुवात की गई थी। इस कंपनी में हार्दिक पंड्या और उनके सगे भाई क्रुणाल पंड्या की 40-40 फीसदी की हिस्सेदारी थी, जबकि उनके सौतेले भाई वैभव 20 प्रतिशत के हिस्सेदार थे। हार्दिक व क्रुणाल का आरोप है की वैभव ने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का उल्लंघन किया और एक दूसरा बिजनेस शुरू कर लिया। जिसकी वजह से हार्दिक को 4.3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
यह भी पढ़े : https://socialmediasamvad.com/these-habits-can-make-you-old-before-your-age/
इसके साथ ही हार्दिक के सौतेले भाई वैभव पर ये भी आरोप है की उन्होंने ने बिना हार्दिक व क्रुणाल को बताये अपने मुनाफे की हिस्सेदारी को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 33.3 फीसदी कर दी थी जिससे हार्दिक और क्रुणाल पर वित्तीय रूप से असर पड़ा। मामले जब हार्दिक व क्रुणाल के संज्ञान में आया तब उन्होंने मुंबई पुलिस में धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकदमा वैभव के ऊपर दर्ज करवाया।

हार्दिक मुंबई इंडियन व क्रुणाल लखनऊ सुपरजाएंट्स का हिस्सा
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हार्दिक पंड्या जहां मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभल रहे है वही उनके भाई क्रुणाल पंड्या लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे है।