इन्फोटेनमेंट

Happy Birthday Vicky Kaushal: 36 के हुए विक्की कौशल, चॉल से निकल इंडस्ट्री में बनाई पहचान, इस फिल्म से मिला स्टारडम

Happy Birthday Vicky Kaushal: विक्की कौशल का नाम आज टॉप एक्टर्स की लिस्ट में आता है. रोमांटिक फिल्मों से लेकर एक्शन फिल्मों में बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाले विक्की कौशल का सफर अबतक संघर्षों से भरपूर रहा है. विक्की ने लाइफ में इस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है. जिसके बाद आज वो बॉलीवुड के जाने-माने हस्तियों में गिने जाते हैं. सोशल मीडिया पर विक्की की फैन फॉलोविंग काफी बेहतर है. उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर कुछ न कुछ खबरें आती रहती हैं . विक्की कौशल आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे और अबतक उन्होंने अपनी लाइफ में काफी उतर चढ़ाव का सामना किया है. तो एक्टर के बर्थडे पर उनके फैंस को कुछ अनसुने किस्से सुनते है जो शायद उनके चाहने वालों को शायद ही पता हो.

चॉल से बॉलीवुड तक का सफर
16 मई 1988 को जन्में विक्की कौशल का बचपन मुंबई के चॉल में गुजरा है. वैसे तो बॉलीवुड को लेकर लोगों का मानना है कि इंडस्ट्री में काम करने के लिए लुक्स और सूरत काफी मायने रखता है. लेकिन विक्की कौशल ने अपने मेहनत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहचान बनाया है. वैसे तो उनके पापा श्याल कौशल एक फेमस एक्शन डायरेक्टर थे लेकिन गरीबी के कारण पूरा परिवार चॉल के एक कमरे में जीवन गुजरता था.

Happy Birthday Vicky Kaushal

एजुकेशन
एक्टर की एजुकेशन कि बात करें तो उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की है, लेकिन पढ़ाई के समय ही उनको यह एहसास होने लगा था कि ऑफिस जॉब उनके लिए नहीं है. विक्की कौशल को बचपन से फिल्म देखने और एक्टिंग के शौक में ही बीता था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्टिंग सीखना शुरू किया लेकिन इस नए सफर में उन्हें काफी उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा.

इस फिल्म ने दिलाई इंडस्ट्री में पहचान
उरी, सैम बहादुर, सरदार उधम सिंह जैसे सुपरहिट फिल्मों में बेहतर परफॉरमेंस से फैंस के दिलों पर राज करने वाले विक्की कौशल ने अपनी करियर की शुरुआत फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में किया था. इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आये लेकिन उन्हें खाश पहचान नहीं मिल पाई. वहीं, फिल्म मसान ने उनके फिल्मी करियर के सिक्का को चमका दिया जिसके बाद वो बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर फिल्मों से छा गए. इसके साथ एक्टर के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *