रायपुर। Gang Rape In Raipur : राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में महिला के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति के रिश्तेदार और पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने मिलकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला के पति के बुआ का बेटा बालाघाट से घुमने के लिए आया था। इस दौरान उसकी जान पहचान पड़ोस में किराये पर रहने वाले बिहार निवासी युवक से हुई। दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। 29 अक्टूबर को महिला के पति के बुआ का लड़का अपनी भाभी को पड़ोस में रह रहे दोस्त के घर ले गया, जहां दोनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
18 नवंबर को महिला अपने पति के साथ गुढ़ियारी थाने पहुंची और इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।