Fashion Tips :- एक ही तरह की ज्वेलरी पहन कर आप भी हो गए हैं परेशान, तो try करें ये खास ज्वेलरी
Fashion Tips :- महिलाओं को जब भी किसी पूजा या फंक्शन में जाना होता है तो उनका पहला ऑप्शन साडी होता है। साड़ी के साथ मैचिंग की ज्वेलरी पहनना बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। मार्केट में ज्वेलरी को लेकर महिलाएं अक्सर ही कंफ्यूज हो जाती है, उन्हें समझ नहीं आता है कि किस तरह की साड़ी के कौन सी ज्वेलरी अच्छी लगेगी। अगर आप भी एक तरह की ज्वेलरी को पहन कर बोर हो गए हैं तो कुछ न्यू ट्राई करें। आप बैम्बू ज्वेलरी का इस्तेमाल कर सकते हैं, और इन्हें ट्राई कर सकते हैं। यह पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है और साड़ी के साथ एकदम परफेक्ट लुक देती है। आइए जानें कैसे बैम्बू ज्वैलरी को स्टाइल कर सकते हैं।
Read More:- आपकी ये कमी बनती है डार्क सर्कल्स का कारण, क्या अपने कभी ध्यान दिया?
साड़ी के साथ ट्राई करें बैम्बू चेन
अगर आपको ज्यादा हैवी ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं है तो आप बैम्बू चैन का पहन सकते हैं। ये चेन देखने में थोड़ी सी सिंपल जरूर लगती है लेकिन बहुत ही खूबसूरत लुक देती है। इसमें एक मोती है जिसकी वजह से यह बैम्बू चैन को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता है और यह अट्रैक्टिव भी नजर आती है। वहीं इस तरह की बैम्बू चैन आपको ऑनलाइन बहुत ही आराम से मिल जाती है। अगर आप ऑफलाइन भी खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में इसके बहुत सारे ऑप्शन भी मौजूद होते हैं।
बैम्बू नेकलेस भी लगेगा कमाल का
ज्यादातर महिलाओं को हैवी ज्वेलरी पहनना बहुत पसंद होता है। तो ऐसी महिलाएं आर्टिफिशियल ज्वेलरी को लेकर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो इसके लिए आप साड़ी के साथ बैम्बू नेकलेस पहन सकते हैं। यह पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। अगर आप डार्क कलर की साड़ी पहन रहे हैं तो इस तरह की नेकलेस परफेक्ट होते हैं। ये नेकलेस आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगें।
ट्राई करें बैम्बू इयररिंग्स
साड़ी के के साथ कई बार महिलाएं लॉन्ग इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो वो महिलाएं ये डिफरेंट बैम्बू इयररिंग्स को अपने ऑप्शन में रख सकती हैं। ये इयररिंग्स दिखने जितने ही सिंपल लगते हैं पहनने में उतने ही ज्यादा खूबसूरत होते हैं। ये इयररिंग्स साड़ी के साथ एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। ये इयररिंग्स आपको आसानी से मिल जाएंगें। अगर आप इस तरह के इयररिंग्स पहनते हैं तो यह आपको ट्रेडिशनल लुक भी देते हैं और खूबसूरत और अट्रैक्टिव लुक भी देते हैं।