कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने वाली कांस्टेबल कुलविंदर कौर के समर्थन में आए किसान नेता, देदी खुली चेतावनी
बरनाला। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर द्वारा हिमाचल की सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का मामला गरमा गया है। सोशल मीडिया में खबर आने के बाद तरह तरह की बाते लोग कर रहे हैं और अब कुलविंदर कौर पर कार्रवाई किए जाने की बात सामने आई है। वहीं, कुलविंदर कौर के पक्ष में बरनाला के संयुक्त किसान मोर्चे के नेता खड़े हो गए है। किसान अब कुलविंदर का खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं। किसान नेता ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने कुलविंदर कौर के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की कोशिश की तो एसकेएम द्वारा इसके विरोध में कड़ा जवाब दिया जाएगा।
Read More:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को 7.15 बजे लेंगे शपथ, कई देशों के बड़े हस्तियां होंगे शामिल
एसकेएम के वरिष्ठ नेता व भारतीय किसान यूनियन डकौंदा के अध्यक्ष बूटा सिंह बुर्जगिल ने कुलविंदर कौर व उनके परिवार के साथ देने का ऐलान किया है। साथ ही कंगना को लेकर कई बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा की कंगना ने किसानों के साथ-साथ धरने पर बैठी महिलाओं के लिए भी गलत बातों का इस्तेमाल किया है जिसका परिणाम आज वह झेल रही है।
उन्होंने कहा की किसान आंदोलन के दौरान कृषि कानून रद्द कराने के लिए 80-80 साल की बुजुर्ग महिलाएं दिल्ली बॉर्डर पर बैठी थी। उस मौके पर कंगना रनौत ने उनकी बुजुर्ग माताओं के लिए बेहद अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया था व उन पर 100-100 रुपये लेकर धरने पर बैठने का आरोप लगाया था, जिसका जवाब आज कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को दिया है।