छत्तीसगढ़

सदन में ‘जल जीवन मिशन’ की गड़बड़ी की गूंज, डिप्टी CM अरुण बोले, भ्रष्टाचार के ‘जांच और काम’ दोनों होंगे पूरे

रायपुर। कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान हुए कामों को लेकर सत्ता पक्ष के विधायकों ने सवाल उठाए। तखतपुर से बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह (BJP MLA Dharamjit Singh) ने सदन में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का पूरा काम नहीं हो पा रहा है और गड्ढा खुदा हुआ है। कहीं पूरा काम नहीं हो रहा है। इस पर ठोस जवाब चाहिए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि जल तरल होता है, आपको कितना ठोस जवाब चाहिए।

इस पर धर्मजीत सिंह ने कहा- आश्वासन ठोस होना चाहिए, क्योंकि पानी के समान दिया आश्वासन बह जाता है और निकल जाता है। तखपुर की विधायक ने दावा किया है कि पिछले 5 सालों में विकास की गंगा बही है, मैं गंगा खोजने आया हूं, लेकिन गंगा का अता-पता नहीं है।

लता उसेंडी ने भी उठाया जल-जीवन-मिशन का मुद्दा
बीजेपी विधायक लता उसेंडी ने भी प्रश्नकाल के दौरान सदन में जल जीवन मिशन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में काम पूरा होना बताया जा रहा है, वहां काम अधूरा है, उन पर कार्रवाई करेंगे क्या? इस पर मंत्री अरुण साव ने कहा कि गांव की जानकारी दें, काम शुरू करेंगे।

PWD मंत्री ने माना निर्माण में अनियमितता हुई
उप मुख्यमंत्री और PWD मंत्री अरुण साव ने कहा कि ये सही है कि अव्यवस्था थी। कई जगह गड्ढे खोदकर छोड़ दिए थे, लेकिन मैं आश्वस्त करता हूं कि जिस बड़े उद्देश्य को लेकर ये योजना बनाई गई है, उसमें जल्दी काम हो, गुणवत्तापूर्ण काम हो, सरकार ये सुनिश्चित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *