छत्तीसगढ़

बेंगलूरु में AOICON 2024 के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. मान्या ठाकुर का व्याख्यान

Dr. Manya Thakur

रायपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के ईएनटी(कान नाक गला) एवं एचएनएस की एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. मान्या ठाकुर को विगत दिनों बेंगलुरु में एसोसिएशन ऑफ ओटोलरींगोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया (AOICON 2024) के 75वें वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में “ईएनटी प्रैक्टिस में चेहरे के सौंदर्यशास्त्र को कैसे शामिल करें?”(How to incorporate Facial Aesthetics in ENT Practice?) विषय पर व्याख्यान देने के लिए सम्मानित संकाय सदस्य (as an Esteemed Faculty) के रूप में आमंत्रित किया गया था। एसोसिएशन ऑफ ओटोलरींगोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया के प्लैटिनम जुबली समारोह के अवसर पर विगत 4 से 7 जनवरी को आयोजित हुए इस सम्मेलन में डॉ. मान्या ठाकुर ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बेहद सुंदर ढंग से व्याख्यान दिया। इससे पहले भी डाॅ. मान्या ठाकुर दुबई, पेरिस व फ्रांस में आयोजित ओटोलरींगोलॉजी के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान दे चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *