महासमुंद

Mahasamund : जिले के इस गांव में डायरिया का कहर, 30 लोग चपेट में एक की मौत, मचा हड़कंप

Mahasamund : महासमुंद जिले के दुरुस्थ अंचल में स्थित बेलमुंडी गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. लगभग गाँव के 30 लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं. जबकि 1 व्यक्ति की मौत हो गयी हैं. जिसमें 15 से अधिक मरीज सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं जबकि बाकी मरीज गांव में इलाज करा रहे हैं.

सरायपाली ब्लॉक से 20 किलोमीटर दूर बेलमुंडी गांव में पिछले 3 दिनों से लगातार डायरिया मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाया गया हैं. कैंप में सिर्फ स्टॉफ नर्स हैं कोई डॉक्टर मौजूद नहीं हैं. वहीं सूचना मिलते हैं सरायपाली विधायक चातुरी नंद मरीजों का हाल चाल जानने बेलमुंडी गांव पहुंची. गाँव में लगे कैंप में डॉक्टर नहीं होने से विधायक ने नाराजगी जाताई और BMO – CMHO कों स्वास्थ्य व्यवस्था कों दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

वही इस मामले पर चिकित्सा अधिकारी विजय आनंद कोसरिया ने कहा की गांव में कैंप लगाया गया हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा हैं. पानी की वजह से डायरिया फैलने की आशंका जताई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *