राजनीति

राज्यसभा में धनखड़ बोले- कांग्रेस ने चरण सिंह का अपमान किया, जयंत बोले- भारत रत्न पर सौदेबाजी जैसे शब्द इस्तेमाल किए

संसद में बजट सेशन का आज आखिरी दिन है। राज्यसभा में Chaudhary Charan Singh को भारत रत्न दिए जाने पर चर्चा हुई। इस दौरान चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस मेंबर्स को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने वर्चुअली चौधरी चरण सिंह का अपमान किया, मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। उन्होंने कहा- आपके पास भारत रत्न के लिए वक्त नहीं है। आपका विरोध, नारेबाजी मैंने अपनी आंखों से देखा है। आपने सदन में जैसा माहौल बनाया, उससे हर किसान को चोट पहुंची।

उधर, लोकसभा में राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा जा रहा है। इस धन्यवाद प्रस्ताव के लिए ही बजट सेशन एक दिन बढ़ाया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यपाल सिंह ने चर्चा की शुरुआत की। सत्यपाल ने कहा- पीएम मोदी के आने के बाद रामराज्य आया है। शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्पीच दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *