Crime News : बिलासपुर जिले में थाना पचपेड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिल्हाटी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान कसडोल थाना क्षेत्र निवासी टीकाराम केवट के रूप में की गई। पुलिस ने जांच के दौरान मृतक के परिजनों से पूछताछ की तब यह जानकारी सामने आई कि टीकाराम का प्रेम संबंध गाँव की युवती गीता यादव से था। 2 नवंबर 2024 को वह अपने मित्र दीपक वर्मा के साथ दोपहर 12 बजे घर से बाइक पर निकला था।
पुलिस के मुताबिक लड़की के परिजन टीकाराम और गीता के संबंधों से नाराज थे, जिस कारण उन्होंने गीता को अपने रिश्तेदार भागवत यादव के घर डीगोरा भेज दिया था। टीकाराम और दीपक जब गीता से मिलने डीगोरा पहुँचे, तो भागवत यादव ने उन्हें देख लिया और अपने घर बुला लिया। वहां से भागवत ने गीता के पिता सुखी राम यादव को सूचना दी, जिसके बाद सुखी राम अपने बेटे भोजराम यादव, गौरी शंकर यादव और रिश्तेदार ललित यादव व राहुल यादव के साथ ललित की गाड़ी में सवार होकर भागवत के घर पहुंचे। वहाँ उन्होंने दीपक और टीकाराम के हाथ बांधकर दोनों को तूफान वाहन में बैठाया और चिल्हाटी के जंगल में ले गए। जंगल में ले जाकर आरोपियों ने दोनों के साथ हाथ, मुक्के और डंडों से मारपीट शुरू कर दी। मौका पाकर दीपक वहाँ से भाग निकला, लेकिन टीकाराम के साथ मारपीट जारी रहा। आरोपियों ने टीकाराम का गला रस्सी से घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान टीकाराम की हत्या की बात स्वीकार की है। इस मामले में सुखी राम यादव, भोजराम यादव, गौरी शंकर यादव, ललित यादव, राहुल यादव और भागवत यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।