क्राइम

CRIME NEWS:- 4 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

CRIME NEWS:- रायपुर में नशे के खिलाफ चल रहे निजात अभियान के तहत पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में पुलिस की एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के साथ सभी थानों की टीमें सक्रिय हैं।

घटना का विवरण
दिनांक 10.10.24 को एंटी क्राइम यूनिट ने तेलीबांधा क्षेत्र में छापा मारकर दिलीप निषाद नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 2 किलो 100 ग्राम गांजा (कीमत 21,000/- रुपये) बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ तेलीबांधा थाना में नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

इसी प्रकार, दिनांक 11.10.24 को राम यादव उर्फ बाबा को 2 किलो गांजा (कीमत 20,000/- रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया। तेलीबांधा थाना में इसके खिलाफ भी नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कार्रवाई का सारांश:

तारीखआरोपी का नामबरामद गांजाकीमत (रुपये)धारा
10.10.24दिलीप निषाद2 किलो 100 ग्राम21,00020बी
11.10.24राम यादव उर्फ बाबा2 किलो20,00020बी

पुलिस की अपील:

रायपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि नशे की जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उन्हें उचित इनाम भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *