क्राइम

Crime Alert:-राजधानी में स्टील ट्रंक से मिला युवक का शव, सीमेंट में भरकर की गई हत्या, इलाके में फैली दहशत

Crime Alert:- राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ इलाके में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सुनसान स्थान पर पड़े स्टील के ट्रंक से एक युवक का शव बरामद हुआ। ट्रंक के अंदर एक सूटकेस रखा था, जिसमें युवक का शव सीमेंट में भरकर बंद किया गया था। शव पूरी तरह सख्त हो चुका था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या लगभग 4 से 5 दिन पहले की गई होगी।


Crime Alert:- फोरेंसिक टीम और पुलिस की जांच शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीडी नगर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


शव की अब तक नहीं हुई पहचान

युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। हत्या की योजना को लेकर यह माना जा रहा है कि यह एक सोची-समझी साजिश है। शव को सीमेंट में बंद करना इस ओर इशारा करता है कि आरोपी सबूत छिपाने की कोशिश कर रहे थे।


पूर्व विधायक पहुंचे घटनास्थल

मामले की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।


यूपी के मेरठ जैसे केस से मेल

यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई उस सनसनीखेज हत्या से मिलती-जुलती है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी और शव को सीमेंट से भरे ड्रम में भरकर छिपा दिया था। रायपुर की घटना में भी शव को सीमेंट में सील किया गया है, जो दोनों मामलों की समानता को दर्शाता है।


Crime Alert:- पुलिस ने की अपील

रायपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को युवक की पहचान या घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *