छत्तीसगढ़

Cooperative India:-“अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025: ‘मंथन बैठक’ में शामिल हुए मंत्री केदार कश्यप, बोले- छत्तीसगढ़ का विकास सहकारिता से संभव”

Cooperative India:-30 जून को केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय ने दिल्ली में देशभर के सहकारिता मंत्रियों की ‘मंथन बैठक’ का आयोजन किया। इस बैठक का मकसद सहकारी क्षेत्र को मज़बूत करना, भविष्य की रणनीति बनाना और राज्यों से सफल अनुभवों को साझा करना था।

छत्तीसगढ़ के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप भी इस बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा,

“सहकारिता से ही गांवों का और राज्य का समग्र विकास संभव है। प्रधानमंत्री मोदी जी के ‘सहकार से समृद्धि’ विजन को आगे बढ़ाने का यह अहम कदम है।”


Cooperative India:-बैठक के मुख्य मुद्दे:

विषयविवरण
मानव संसाधन विकाससहकारी क्षेत्र के लिए नई यूनिवर्सिटी की स्थापना पर चर्चा
पैक्स समितियां2 लाख नई बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण समितियों की स्थापना की योजना
सहकारी बैंकिंग सुधारसाझा सेवा इकाई और शहरी सहकारी बैंकों के लिए विशेष संगठन की तैयारी
विश्व की सबसे बड़ी भंडारण योजनाकिसानों के लिए फसल भंडारण को लेकर बड़ी योजना पर चर्चा
राज्यों की भागीदारीहर राज्य से अनुभव और सुझाव का आदान-प्रदान

Cooperative India:-छत्तीसगढ़ की सहकारिता योजनाएं:

मंत्री केदार कश्यप ने राज्य में चल रही योजनाओं की जानकारी दी:

योजनास्थिति/उपलब्धि
500 नई पैक्स समितियांगठन की प्रक्रिया जारी, किसानों को कर्ज, खाद-बीज की सुविधा
दुग्ध उत्पादन57 नई दुग्ध समितियां रजिस्टर्ड, NDDB के साथ मिलकर काम
मत्स्य पालन169 नई मत्स्य समितियों का गठन, रोज़गार के अवसर बढ़े
डिजिटल बैंकिंग1460 गांवों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र शुरू

Cooperative India:-मंत्री का बयान:

“छत्तीसगढ़ में सहकारिता के ज़रिए गांव-गांव तक सुविधा पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। केंद्र सरकार का मार्गदर्शन हमें राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर कार्य के लिए प्रेरित कर रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *